यह लड़खड़ाता कदम फिर से संभलेगा
यह गिरता होसला फिर से उछलेगा
यह वक़्त भी बदलेगा
आँधी भयानक आती है तो जाती भी है
साथ क़यामत लाती है तो सिखाती भी है
हर चोट उभरेगी हर ज़ख़्म भरेगा
यह वक़्त भी बदलेगा
ये जो अँधियारें हैं ये कल ना रहेंगे
हर बारिश के साथ कुछ बादल हटेंगे
हर आस कहेगी हर आँसू कहेगा
यह वक़्त भी बदलेगा
यह फैलता सैलाब फिर से थमेगा
यह बिगड़ता हालात फिर से सुधरेगा
No comments:
Post a Comment