Tuesday, January 30, 2018

मेरी नज़र तो खुद ही में सिमट गया

जाति से निकला तो धरम में उलझ गया, 


धरम से निकला तो जगह में उलझ गया


जाना था आगे पर रास्ता ना दिखा कोई, 


मेरी नज़र तो खुद ही में सिमट गया


No comments:

Post a Comment

किसे सुनाऊं हाल दिल का

किसे सुनाऊं हाल दिल का, सब के हैं ग़म अपने अपने अपनी तरह से सभी यहाँ झेले सितम अपने अपने माने सभी खुद ही के दर्द को प्यारा दुनिया मे पाले है...