Tuesday, January 30, 2018
Saturday, January 13, 2018
तुम नहीं होती तो क्या जहाँ होता?
तुम नहीं होती तो क्या जहाँ होता?
ये ज़मीं होती, आसमाँ होता!
ये ज़मीं होती, आसमाँ होता!
वही सागर होता, किनारा होता
चाँद होता, हर तारा होता
दिल का यह सितारा कहाँ होता?
दिल का यह सितारा कहाँ होता?
सुबह होती, शाम होती,
दिन होता, रात होती,
जवाब होता, सवाल होता,
ख्वाब होता, ख़याल होता,
ज़िक्र से बनता जो समा कहाँ होता?
जाम होता, शराब होती,
अच्छी होती, खराब होती,
इश्क़ का पर यह नशा कहाँ होता?
जाम होता, शराब होती,
अच्छी होती, खराब होती,
इश्क़ का पर यह नशा कहाँ होता?
गाँव होता, शहर होता,
डगर होता, सफ़र होता,
साथ जो देखें नज़ारा कहाँ होता?
चोट होती, ज़ख़्म होता,
हकीम होता, मरहम होता,
एहसास तुम्हारी छुअन का कहाँ होता?
कहानी होती, फ़साना होता,
दीवानी होती, दीवाना होता,
मेरा तुम्हारा यह किस्सा कहाँ होता?
तुम नहीं होती तो क्या जहाँ होता?
ये ज़मीं होती, आसमाँ होता!
YouTube Channel
चोट होती, ज़ख़्म होता,
हकीम होता, मरहम होता,
कहानी होती, फ़साना होता,
दीवानी होती, दीवाना होता,
तुम नहीं होती तो क्या जहाँ होता?
ये ज़मीं होती, आसमाँ होता!
YouTube Channel
Subscribe to:
Posts (Atom)
किसे सुनाऊं हाल दिल का
किसे सुनाऊं हाल दिल का, सब के हैं ग़म अपने अपने अपनी तरह से सभी यहाँ झेले सितम अपने अपने माने सभी खुद ही के दर्द को प्यारा दुनिया मे पाले है...
-
मैं सोचता हूँ बिलकुल आप की तरह, मैं बोलता हूँ बिलकुल आप की तरह, मेरे सोच में आप ही की झांकी है, पापा मैं दिखता हूँ बिलकुल आप की तरह!...
-
तुझ से कोई शिकवा नहीं जुदा हूँ पर मैं खफा नहीं दो दिल जो भीगे थे कभी फुहारों का कसूर था बेसब्र हालातों में जब बे -आबर...
-
तुमसे इश्क़ हो गया है होता भी क्यूँ ना? घंटो तुम्हारे पास ही जो बैठा रहता हूँ कभी कुछ सोच कर मुस्कुराता हूँ कभी मायूस हो जाता हूँ मुझे पता ह...