Tuesday, August 12, 2014
Sunday, August 3, 2014
गब्बर: मैं बड़ा डाकू हूँ या वह है
कितने आदमी थे?
कितने आदमी थे?
कितने आदमी थे, पर कोई न आया
इंसानियत तो किसी में ना समाया
रोती रही वह, पिलाघति रही वह
कुछ शैतानों ने उसको जलाया
दहेज़ के खातिर जल गयी वह
जाने कब से है जल रही वह
तीर हमारे जो दिल में लगी है
सदियों से हमको है खल रही वह
सदियों से इसको जो रोक न पाया
कहता है पर "भागो गब्बर आया"
अरे, मैं बड़ा डाकू हूँ या वह है
जिसने ज़मीर अपनी बेचकर खाया
Subscribe to:
Posts (Atom)
किसे सुनाऊं हाल दिल का
किसे सुनाऊं हाल दिल का, सब के हैं ग़म अपने अपने अपनी तरह से सभी यहाँ झेले सितम अपने अपने माने सभी खुद ही के दर्द को प्यारा दुनिया मे पाले है...
-
मैं सोचता हूँ बिलकुल आप की तरह, मैं बोलता हूँ बिलकुल आप की तरह, मेरे सोच में आप ही की झांकी है, पापा मैं दिखता हूँ बिलकुल आप की तरह!...
-
तुझ से कोई शिकवा नहीं जुदा हूँ पर मैं खफा नहीं दो दिल जो भीगे थे कभी फुहारों का कसूर था बेसब्र हालातों में जब बे -आबर...
-
तुमसे इश्क़ हो गया है होता भी क्यूँ ना? घंटो तुम्हारे पास ही जो बैठा रहता हूँ कभी कुछ सोच कर मुस्कुराता हूँ कभी मायूस हो जाता हूँ मुझे पता ह...