Sunday, February 22, 2009

यह पत्तें कितने सूखे हैं


यह पत्तें कितने सूखे हैं
शायद मेरी तरह भूखे हैं!

        न जाने कब लहराए थे;
        है आज मगर मुरझाये से;
        कांपते हैं ये सहमाये से;

ऊपर से रूखे रूखे हैं;
शायद मेरी तरह भूखे हैं!

        उनमे से एक गिर ही गया;
        अपनी ज़िन्दगी वह जी गया;
        सजीब्ता जितनी भी थी गया;

औरों के लिए भी मौके हैं;
क्या वे भी मेरी तरह भूखें हैं?!

यह पत्तें कितने सूखे हैं
शायद मेरी तरह भूखे हैं!


लेखक: महाराणा गणेश
अपना अनुभव ज़रूर बतायें

No comments:

Post a Comment

किसे सुनाऊं हाल दिल का

किसे सुनाऊं हाल दिल का, सब के हैं ग़म अपने अपने अपनी तरह से सभी यहाँ झेले सितम अपने अपने माने सभी खुद ही के दर्द को प्यारा दुनिया मे पाले है...