Wednesday, June 26, 2019
Thursday, June 20, 2019
मुझ को ऐतबार है मेरे तरीके पर
मैं कामयाब हूँ मेरे ज़हन में है
मैं खुश हूँ बिना किसी को गम दिए
दुनिया के होंगे अपने तरकीबें ख़ास
मुझ को ऐतबार है मेरे तरीके पर
मैं खुश हूँ बिना किसी को गम दिए
दुनिया के होंगे अपने तरकीबें ख़ास
मुझ को ऐतबार है मेरे तरीके पर
Subscribe to:
Posts (Atom)
किसे सुनाऊं हाल दिल का
किसे सुनाऊं हाल दिल का, सब के हैं ग़म अपने अपने अपनी तरह से सभी यहाँ झेले सितम अपने अपने माने सभी खुद ही के दर्द को प्यारा दुनिया मे पाले है...
-
मैं सोचता हूँ बिलकुल आप की तरह, मैं बोलता हूँ बिलकुल आप की तरह, मेरे सोच में आप ही की झांकी है, पापा मैं दिखता हूँ बिलकुल आप की तरह!...
-
तुझ से कोई शिकवा नहीं जुदा हूँ पर मैं खफा नहीं दो दिल जो भीगे थे कभी फुहारों का कसूर था बेसब्र हालातों में जब बे -आबर...
-
तुमसे इश्क़ हो गया है होता भी क्यूँ ना? घंटो तुम्हारे पास ही जो बैठा रहता हूँ कभी कुछ सोच कर मुस्कुराता हूँ कभी मायूस हो जाता हूँ मुझे पता ह...