मुझको
मुझसे मिलाती है,
नये
कुछ सपने दिखाती है
धुन
कोई प्यारा सुनाती है
यह चेहरा
अंदाज़-ए-सादगी सिखाती
है
मुझमे
आशिकी जगाती है
बिन कहे सब
कह जाती है
यह चेहरा
कहना
चाहता हूँ, पर रोकती
है
चुप
जो रहूं, तो टोकती है
दिल-ओ-दिमाग़ को
झक झोरती है
यह चेहरा
आईना
है सच दिखाती है
हसीन अफ़साने
सुनाती है
ख्वाब
में अक्सर आ जाती है
यह चेहरा
मुद्दत
के बाद आती है
मुझे
शायर बनाती है
महीनो
औुझल हो जाती है
यह चेहरा
YouTube Channel