Thursday, April 20, 2017
Tuesday, April 18, 2017
जवाब क्यूँ देते नही बनता?
जलजले को आफताब क्यूँ देते नहीं बनता?
लुटेरों को हिसाब क्यूँ देते नहीं बनता?
मेरे ईमान पर कई सवाल उठाने वाले
अब तुझ से एक जवाब क्यूँ देते नही बनता?
Subscribe to:
Posts (Atom)
पड़ोसी
आग लगी थी, चारों और धुआँ धुआँ था कहाँ जाता, इधर खाई तो उधर कुआँ था लूटाके सब हसा मैं बैठ अंगारों पर राख पर बैठ पड़ोसी जो रो रहा था
-
मैं सोचता हूँ बिलकुल आप की तरह, मैं बोलता हूँ बिलकुल आप की तरह, मेरे सोच में आप ही की झांकी है, पापा मैं दिखता हूँ बिलकुल आप की तरह!...
-
श्रृंगार स्वाद जब मिट्टी में दफ़न हुआ होगा, मीठे ने जब तीखे को समर्पण किया होगा हर पकवान ने तेरे लिए प्रार्थना किया होगा, ...
-
देखा है कई बार सूरज को पीला पड़ते हुए, देखा भी है तेरे चेहरे को गुलाबी रंग ओढ़ते हुए, यह आलम है अब के याद नहीं श्याम होती की नहीं, प...