किसी के जाने से पहले उसके आने का इंतज़ार होता है,
आदमी इतना भी क्यूँ बेक़रार होता है!
दिल में एक आरजू हमेशा बाकि रहती है;
यादों में ख्वाबों के भी झांकी रहती है;
इनकार में भी गुंजाईश हाँ की रहती है;
हर उम्मीद से उम्मीद बरक़रार होता है,
आदमी इतना भी क्यूँ बेक़रार होता है!
किसी के जाने से पहले उसके आने का इंतज़ार होता है,
आदमी इतना भी क्यूँ बेक़रार होता है!
कुछ ख्वाहिशें पूरे न हो सके तो;
कुछ बंधन टूट के न जुड़ सके तो;
कुछ फासले यूँ ही न घट सके तो;
इंसान को इंसान ही नागवार होता है,
आदमी इतना भी क्यूँ बेक़रार होता है!
किसी के जाने से पहले उसके आने का इंतज़ार होता है,
आदमी इतना भी क्यूँ बेक़रार होता है!
आदमी इतना भी क्यूँ बेक़रार होता है!
दिल में एक आरजू हमेशा बाकि रहती है;
यादों में ख्वाबों के भी झांकी रहती है;
इनकार में भी गुंजाईश हाँ की रहती है;
हर उम्मीद से उम्मीद बरक़रार होता है,
आदमी इतना भी क्यूँ बेक़रार होता है!
किसी के जाने से पहले उसके आने का इंतज़ार होता है,
आदमी इतना भी क्यूँ बेक़रार होता है!
कुछ ख्वाहिशें पूरे न हो सके तो;
कुछ बंधन टूट के न जुड़ सके तो;
कुछ फासले यूँ ही न घट सके तो;
इंसान को इंसान ही नागवार होता है,
आदमी इतना भी क्यूँ बेक़रार होता है!
किसी के जाने से पहले उसके आने का इंतज़ार होता है,
आदमी इतना भी क्यूँ बेक़रार होता है!
लेखक: महाराणा गणेश
अपना अनुभव ज़रूर बतायें