Monday, February 21, 2011

क्या उम्मीद करें?

दवा देने वाले जब दर्द देने लगे
तो दूसरों से क्या उम्मीद करें?
हुए हम घायल मासूम कलि से
पत्थरों से क्या उम्मीद करें?

अपना अनुभव ज़रूर बतायें

Saturday, February 12, 2011

रात की पाली (Night Shift)

शाम का इंतज़ार नहीं रहता आज कल,

सुबह तुझ से मिलने को दिन मचलता है;

सूरज के उगते ही रात हो जाती है,

चाँद के साथ फिर दिन निकलता है!


अपना अनुभव ज़रूर बतायें

किसे सुनाऊं हाल दिल का

किसे सुनाऊं हाल दिल का, सब के हैं ग़म अपने अपने अपनी तरह से सभी यहाँ झेले सितम अपने अपने माने सभी खुद ही के दर्द को प्यारा दुनिया मे पाले है...