Tuesday, September 30, 2014

उफ्फ, यह तेरी झूठी मुस्कान



मासूमियत से कोसो दूर, समेटी अभिमान
धड़कनो में पर भर देती है प्राण
तेरी झूठी मुस्कान, तेरी झूठी मुस्कान
आँखों में चमक, गालों में उठान
दुनिया की उठापटक से अंजान
तेरी झूठी मुस्कान, तेरी झूठी मुस्कान

मैं जानता हूँ यह नकली है
मैं जानता हूँ यह खोखली है
मेरे आँखों को पर खूब भाती है
इसिसे माहॉल में रोशनी है

बिन इसके, बाद का हर पल कच्चा लगता है
तेरे चेहरे से झाँकता कोई बच्चा लगता है
झूठी ही सही तू मुस्कुराती रहे
यह झूठापन तुझी पे अच्छा लगता है

भले मेरी रहे तुझसे कई गुमान
अड़चन है, पर बन गयी है पहचान
तेरी झूठी मुस्कान, तेरी झूठी मुस्कान
मेरी कविता करे तेरा सम्मान
दिल में उतरने का सुनाके फरमान
उफ्फ, यह तेरी झूठी मुस्कान, तेरी झूठी मुस्कान

Sunday, September 14, 2014

बंजारा मन बिचलित हुआ जाए

श्रम का उचित जो मोल मिल ना पाए

दक्षता का कद्र जो कोई कर ना पाए

एक नये ठिकाने की तलाश में

बंजारा मन बिचलित हुआ जाए

किसे सुनाऊं हाल दिल का

किसे सुनाऊं हाल दिल का, सब के हैं ग़म अपने अपने अपनी तरह से सभी यहाँ झेले सितम अपने अपने माने सभी खुद ही के दर्द को प्यारा दुनिया मे पाले है...