Sunday, September 27, 2020

किसे सुनाऊं हाल दिल का

किसे सुनाऊं हाल दिल का, सब के हैं ग़म अपने अपने

अपनी तरह से सभी यहाँ झेले सितम अपने अपने


माने सभी खुद ही के दर्द को प्यारा दुनिया मे

पाले हैं यूँ ही तरह तरह के सभी वहम अपने अपने


मौत आए तभी तो टूटे जिस्म से दर्द का नाता

हो मुमकिन तो मौत को भी सब दिखा दें ज़ख़्म अपने अपने


निकला था जानने ख़यालऔरों का मेरे होसलों के बारे मे

झट से निपट गया मैं यूँ की 'है ये करम अपने अपने'


ख़ास मर्ज़ को ख़ास दवा हो, मरहम भी तो हो ख़ास

बना ही लेते हैं फिर दवा मरहम हम अपने अपने

Friday, August 21, 2020

खिड़की

तुमसे इश्क़ हो गया है

होता भी क्यूँ ना?

घंटो तुम्हारे पास ही जो बैठा रहता हूँ

कभी कुछ सोच कर मुस्कुराता हूँ

कभी मायूस हो जाता हूँ

मुझे पता है, तुम सब देखती हो 

मुझे यूँ देख कर खूब हँसती हो


तुमसे एक बात कहनी थी

तुम सोचती होगी मैं तुम्हारे पास बैठता हूँ, 

ताकि तुम्हारे ज़रिये बाहर देख सकूँ

यह पूरा सच नहीं है

मैं बैठता तो हूँ बाहर देखने के लिए

मगर कुछ देर बाद कुछ दिखता ही नहीं

फिर सिर्फ़ तुम होती हो और मैं


हर शाम जो हम चाय पे मिलते हैं

मैं चुसकी लेता हूँ, और तुम मुझे देखती रहती हो

मुझे अच्छा लगता है

ठहरा हुआ वक़्त ज़रा गुज़र जाता है

तुम्हारे साथ मैं कुछ पलों को फिर से जी लेता हूँ

यूँ लगता है तुम कहती हो ज़िंदगी में

आगे सब धुँधला तो है, पीछे का सफ़र सिर्फ़ मेरा है

 

तुम सोचती होगी मैं तुम्हे भूल जाऊँगा

वक़्त और मुझ में जब रंजिश होगी

मैं तुम्हे अनदेखा करूँगा

अफ़सोस तुम्हारी यह सोच ग़लत भी नहीं है

तुम्हारे साथ यही तो रिश्ता है

मैंइश्क़ हो गया है’, यह कहता रहूँगा

तुम चुपचाप निभाती रहना

Tuesday, February 11, 2020

पड़ोसी

आग लगी थी, चारों और धुआँ धुआँ था
कहाँ जाता, इधर खाई तो उधर कुआँ था
लूटाके सब हसा मैं बैठ अंगारों पर
राख पर बैठ पड़ोसी जो रो रहा था

Thursday, February 6, 2020

सुनने में आया है

देश मे माहौल खराब है, सुनने में आया है
चोर को लूटेरों से लगाव है, सुनने में आया है
जात धरम की बातें हो रही है ठंडे चुल्हों पर
आने वाली कोई चुनाव है, सुनने में आया है

Wednesday, November 27, 2019

दौड़ धूप की ज़िंदगी से अवकाश अब लेता हूँ

दौड़ धूप की ज़िंदगी से अवकाश अब लेता हूँ 
श्याम हो गयी है, खुल के साँस अब लेता हूँ 

नहीं मुकाम आसान था ये बिना सभी के साथ के
आज सभी को अपना आभार प्रकट कर लेता हूँ

दो हिस्सों में बाँटता रहा वक़्त मैं आज तक
दोनो हिस्सों को अपने ही पास रख लेता हूँ

शिकवें तो बहुत होंगे मेरे अपनो को मुझ से
थोड़ा थोड़ा वक़्त उनमे बाँट अब लेता हूँ

मसरूफ़ियत ने छिना है केइ दोस्त यार मुझ से
वक़्त से वापस हर बिछड़ा यार अब लेता हूँ

दौड़ धूप की ज़िंदगी से अवकाश अब लेता हूँ 
श्याम हो गयी है, खुल के साँस अब लेता हूँ 

Monday, July 1, 2019

बरगद का अंतिम दिन

लेखक: महाराणा गणेश मैं एक वट वृक्ष हूँ । कुछ लोग यहाँ मुझे बरगद भी कहते हैं । मेरी स्थिति समझने के लिए मेरे आस पास की स्थिति के बारे में जानना ज़रूरी है । कुछ साल पहले मैं एक खुली ज़मीन पर खड़ा हुआ करता था जहाँ से मैं मीलों दूर तक देख पाता था । अब ऐसी स्थिति नहीं है | इंसानो ने कई बड़े बड़े मकान, ईमारत बना दिए हैं मेरे आस पास । एक रास्ता भी बन गया है आने जाने के लिए; अब मैं उस रास्ते के किनारे खड़ा हूँ । मैं देख पा रहा हूँ कुछ लोग उस रास्ते से चल कर आ रहे हैं कुछ हत्यार लिए ।शायद कोई ख़ास काम से कहीं जा रहे हैं । थोड़ी थोड़ी बारिश हो रही है । कहते हैं पिछले साल के मुक़ाबले इस साल कम बारिश होगी । अच्छा, यह जो मेरे शरीर पे बँधे हुए धागे आप देख रहे हैं, पता है यह क्या है? कुछ औरतें आई थीं मेरे पास कुछ दिन पहले और बाँध गयी थीं ये धागे । बहुत सजधज के आई थीं सब । मेरी पूजा भी की । आपस मे बात कर रही थीं कि आज वट पूर्णिमा है और मेरी पूजा करने से उनकी पतियों की आयु लंबी हो जाएगी । फिर वे सब मेरे सामने खड़ी होके मेरे साथ अपनी अपनी सेल्फी निकालीं । वे हत्यार वाले लोग मेरे ही तरफ आ रहे हैं ! हर साल कुछ औरतें आ जाती हैं मेरी पूजा करने के लिए । लेकिन ऐसी बात नहीं है कि बाकी के दिन कोई नहीं आता । जब धूप का समय होता है, यहाँ आते जाते लोग मेरे छाँव मे थोड़ा बैठ कर बातें करते । मैं चुप चाप उनकी बातें सुन लिया करता । बीच बीच में वे मेरी बहुत तारीफ कर लिया करते । बारिश में भी जिनके पास छाता नहीं होता वे मेरे नीचे खड़े हो जाते थे कुछ देर बारिश से बचने लिए । जैसे अभी ये हत्यार वाले लोग मेरे नीचे खड़े हो कर बातें कर रहे हैं । मुझे मालूम नहीं मेरी उम्र क्या है । मैने तो कई पेड़ों को मेरे सामने सूखते देखा है । अभी कुछ साल पहले यहाँ पे एक बाड़ आई थी । मैं सोचा अब मैं इसमे बह के चला जाऊँगा । लेकिन मैं बच गया । ये जो हत्यार वाले लोग मेरे नीचे खड़े हैं अभी कह रहे थे कि मेरी जड़ बहुत नीचे तक है इसलिए मैं बच गया । इन लोगों में से मैं किसी किसी को पहचानता हूँ । वे जब बच्चे थे मेरे आस पास लुका छुप्पि खेलते थे । आ! यह क्या?! ये तो मुझे काटने की कोशिश कर रहे हैं । “ए भाई, सुनो । मुझे क्यूँ काट रहे हो । फिर किस के छाँव में बैठोगे धूप में । बारिश से कैसे बचोगे जब छाता नहीं होगा । रास्ते के किनारे ही तो खड़ा हूँ । रास्ता तो ऊधर है । एक बात तो सोचो । तुम तो बड़े हो गये, तुम्हारे बच्चे कहाँ लुका छुप्पि खेलेंगे?” आ! ये तो काटते ही जा रहे हैं । शायद मेरी उम्र इतनी ही थी । पर एक बात है । ये जो धागे हैं क्या इनमे किसी का सांकेतिक जीवन है । अगर है तो वे औरतें किधर हैं जो सांकेतिक तौर पे इन्हे बाँध गई थीं । अच्छा वे औरतें अगली बार कहाँ ढूढ़ेंगी मेरे जैसा एक पेड़ । शायद वे इन्ही लोगों की पत्नियाँ होंगी । मुझसे गले मिलकर धागा बाँध कर वे इनकी जीवन लंबी कर रही थी, और आज ये मेरा ही जीवन समाप्त कर रहे हैं । अब मैं कट चुका हूँ । थोड़ी थोड़ी जान बाकी है । काटने वाले चले गये । दो चार लोग यहाँ खड़े होकर बात कर रहे थे अभी अभी । कह रहे थे यहाँ एक वट वृक्ष हुआ करता था । ये भी कह रहे थे कि इस साल कम बारिश होगी ।

Wednesday, June 26, 2019

मेरे साथ तू अधूरी थी

रोज़ शाम छत से चाँद देखने का वादा था

बिछड़ने का मोल शायद यह भी कुछ ज़्यादा था

गुजरी है ज़िंदगी तेरे बगैर कुछ ऐसे कि लगे

मेरे साथ तू अधूरी थी, तेरे साथ मैं आधा था


किसे सुनाऊं हाल दिल का

किसे सुनाऊं हाल दिल का, सब के हैं ग़म अपने अपने अपनी तरह से सभी यहाँ झेले सितम अपने अपने माने सभी खुद ही के दर्द को प्यारा दुनिया मे पाले है...